पाकिस्तान की नापाक हरकत, मनकोट सेक्टर में किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज यानी कि सोमवार को शाम करीब पांच बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। वहीं पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।


इससे पहले रविवार सुबह भी पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घंटों गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना ने मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं भारतीय सेना ने इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से कई महीने से नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलाबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इससे पहले शुक्रवार को पुंछ के बालाकोट और राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से भारी गोलाबारी की गई। जिसमें पांच जवान घायल हो गए। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। उसकी कई चौकियां तबाह हुईं।