कश्मीर में मिले तीन और संक्रमित, कुल संख्या 109 हुई, उपराज्यपाल ने दिया ये महादान

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज यानी कि सोमवार को कश्मीर संभाग में तीन और मामले सामने आए हैं। इसी के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 109 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से जंग में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने वेतन का तीस फीसदी हिस्सा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में जीतने के लिए वह अपने साल भर के वेतन का तीस फीसदी दान करेंगे। इसी जंग में जीत के लिए लद्दाख के उपराज्यपाल ने भी अपने एक साल के वेतन का तीस फीसदी हिस्सा देने की घोषणा की है।


इससे पहले रविवार को संभाग में 14 नए मरीज मिले। इन मामलों में तब्लीगी जमात से जुड़े छह लोग भी शामिल हैं। तब्लीगी जमात के संपर्क में आए छह लोगों में पांच उड़ी से हैं, जो पहले से संक्रमित दो लोगों के रिश्तेदार हैं। गांदरबल में 60 साल के तब्लीगी जमात से जुड़े व्यक्ति के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मरीजों के संपर्क में रहने के कारण हंदवाड़ा के चार डॉक्टरों को क्वारंटीन किया गया है।

कश्मीर घाटी में बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश में कोरोना मरीजों के संक्रमितों मरीजों की संख्या में एकदम से उछाल आ गया है। सरकार ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे घर पर ही रहें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का कड़ाई से पालन करें। जो लोग विदेशी यात्राओं से हाल ही में लौटे हैं, अपना यात्रा इतिहास को बताएं। पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने पर भी लोगों से स्वेच्छा से खुलासा करने को कहा गया है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी लोगों से अपील की है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।